अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) दीपावली और छठ पर्व में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार की देर शाम को भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने क्षेत्र के तमाम संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील किया.
इसके तहत शरारती और उचक्कों को साफ संदेश दिया कि उनके द्वारा अगर कोई भी गड़बड़ी की गई तो पुलिस वैसे तत्वों से पूरी सख्ती से निपटेगी. भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त पूजनोत्सव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाक्षेत्र में अबतक करीब 250 लोगों पर बीएनएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
उन्होंने बताया कि दीपावली व आगामी छठ पर्व को लेकर पुलिस की टीम एक-एक बिंदुओं पर पैनी निगाह रख रही है. साइबर सेनानी ग्रुप को भी सक्रिय कर दिया गया है.