भरगामा: लोगों के सेहत को सुधारने के लिए लगाए गए ओपन जिम के उपकरण महीनों से खराब,लोग परेशान

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड इलाके के विभिन्न गांवों में लोगों की सेहत को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर लगाए गए ओपन जिम की मशीनें टूटी पड़ी है. जिसे मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा जा रहा है. बताते चलें कि ओपन जिम का सामान टूटने के चलते स्कूली बच्चों को ओपन जिम की सुविधा नहीं मिल रहा है.

बता दें कि लगभग एक साल पहले प्रखंड क्षेत्र के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,सिरसिया हनुमानगंज,खुटहा बैजनाथपुर,जयनगर,सिमरबनी,शंकरपुर,मनुल्लाहपट्टी,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला,कुसमोल पंचायतों में ओपन जिम का निर्माण कराया गया था. इनमें आधुनिक मशीनें लगाई गई थी,ताकि स्थानीय लोग सुबह-शाम व्यायाम कर अपनी सेहत का ख्याल रख सके.

- Sponsored Ads-

लेकिन वर्तमान समय में इन मशीनों की स्थिति खराब हो चुकी है और कुछ जगहों पर तो मशीनों के पुर्जे भी गायब हो गए हैं. देखभाल के अभाव में लाखों की लागत से लगाए गए ये ओपन जिम अब उपयोग के लायक नहीं रह गया है. सरकार के द्वारा लाखों रुपए की लागत से लगाई गई ओपन जिम की यह सुविधा अब लोगों के लिए बेकार साबित हो रही है,परंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते इस ओपन जिम को ठीक कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया