भरगामा: जयनगर काली मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में बुधवार की देर रात्रि को नौ दिवसीय मां काली नामधुन नवाह संकीर्तन शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. गौरतलब है कि पिछले 365 सालों से यहां अनवरत विशेष नवाह संकीर्तन और काली पूजन होता आ रहा है. बताते चलें कि प्रत्येक साल दीपावली के नौ दिन पहले से यहां नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन सह भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

हर वर्ष की भांति इस वर्ष 22 अक्टूबर से जारी नौ दिवसीय मां काली नामधुन के समापन के मौके पर बिहार के विभिन्न हिस्सों से आये गायक एवं गायिका ने अलग-अलग धुनों पर भक्ति भजन की प्रस्तुति से समा बांधे रखा. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा,रास्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय झा,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा शामिल हुए. कार्यक्रम के आखिरी संध्या के मौके पर भोजपुरी गायिका अमृता दीक्षित,मैथली गायिका श्रेया मिश्रा,भोजपुरी गायक नीरज सिंह,आदर्श आनंद ने मां काली पर आधारित भक्ति भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया.

- Sponsored Ads-

गायिका अमृता दीक्षित और गायक नीरज सिंह की जोड़ी ने छुम-छुम छना नना बाजे,मइया पांव पैजनिया भजन जैसे हीं गाना शुरू किया लोगों की भीड़ उत्साहित होकर झूमने लगी. गायिका श्रेया मिश्रा ने सातो रे बहिनियां,निमीया के डार मईया,मंगल भवनय अमंगल हारी सहित एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गायक नीरज सिंह ने शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिए,मैं परदेसी हूं पहली बार आया हूं,दर्शन करने मैया के दरबार आया हूं,राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट आदि मनमोहन भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब मनोरंजन करवाया. वहीं आदर्श आनंद ने जय काली,जय काली,जय काली मां,हर हर शंभू शिवा महादेवा शंभू-शंभू व कपूर गौरम करुणावतारं,मंगल भवनय अमंगल हारी के धुन भक्ति भजन गाकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर के महिलाएं एवं पुरुष व बच्चों की भीड़ देखने को मिली.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया