भरगामा: शंकरपुर पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित कार्यपालक सहायक को परेशानी……

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक रेनू कुमारी ने कहा कि हमारे पास आईडी पासवर्ड नहीं है,जिसके वजह से पंचायत का कोई काम नहीं हो पा रहा है। अगर मुझे आईडी पासवर्ड मिल जाय तो पंचायत का सौ प्रतिशत काम हो सकता है।

 

आगे उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि मैं एक महिला कर्मी हूं,मुझे अगर प्यास लगती है तो मैं पानी पीने के लिए अपने पंचायत सरकार भवन कार्यालय से लगभग दो-तीन सौ मीटर दूर पड़ोसी के घरों में जाती हूं,इतना हीं नहीं साफ-सफाई तथा देख-रेख के अभाव में शौचालय की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने ये बताया कि भवन में बिजली की भी व्यवस्था नहीं है।

- Sponsored Ads-

 

लैपटाॅप को घर से चार्ज करके लाते हैं,डिस्चार्ज होने के बाद काम बंद हो जाता है। और ना ही नेट की सुविधा उपलब्ध है। आपके जानकारी के लिए ये भी बता दें कि यहां बैठने के लिए कुर्सी,टैबल भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

 

मालूम हो कि पंचायत सरकार भवन कार्यालय के कमरे के खिड़की के शीशे भी टूट गए हैं। सरकार भवन में एवं भवन के आसपास बड़े-बड़े जंगल निकल चुके हैं। इस भवन का कई वर्षों से मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य नहीं होने से भवन जर्जर दिखाई देने लगा है। इस संबंध में पंचायत सचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जल्द ही पंचायत सरकार भवन को दुरुस्त किया जायेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article