भरगामा: ग्रामीणों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

Ankit Singh
Oplus_131072
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल पंचायत के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण रूपेण नशा मुक्ति को लेकर रविवार को प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अवैध नशे कारोबारियों के खिलाफ बैठक किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में किसी भी प्रकार का नशा बिक्री या सेवन किसी भी हाल में नहीं होगी.

इस बैठक में नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में चर्चा कर जिंदगी में कभी नशा नहीं करने तथा पूरे पंचायत को नशामुक्त बनाने की दिशा में काम करने के संबंध में रणनिती बनाई गई. इस मौके पर कुशमौल मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष भागवत दास ने कहा कि स्मैक,सनफिक्स,गांजा,अफीम,चरस,देशी एवं विदेशी शराब जैसी जानलेवा नशा के सेवन से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को बड़ा नुकसान पहुंचता है. उन्होंने बताया कि इससे पैसों की बर्बादी होती है. इसके अलावा घर-परिवार का माहौल बिगड़ता है.

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि जिन घरों के सदस्य या मुखिया नशे का आदी होते हैं,वहां परिवार में बिखराव हो हीं जाता है. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन एवं समाज के समग्र प्रयासों से नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है. बताया गया कि तेजी से फैल रहे नशे को रोकने के लिए अब ग्राम स्तर पर नशा मुक्ति कमेटी गठित होगी. कमेटियों में पंचायत के मुखिया,उप मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच,वार्ड सदस्य आदि शामिल होंगे.

बैठक में उपस्थित स्थानीय ग्रामीण.

इस मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष पंकज यादव ने कहा कि कुशमौल गांव में नशा एक गंभीर रूप लेता जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस गांव का कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां नशे का सेवन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं. नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है. वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है.

उन्होंने लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अतिआवश्यक बताया. उन्होंने सामाजिक संगठनों व युवा क्लबों से भी आह्वान किया कि वह इस अभियान को सफल बनाने में नशा मुक्ति कमेटी व पुलिस को सहयोग करें. जिससे की नशे पर रोक लगाकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाया जा सके. इस अभियान में गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बजरंगी तांति,चंदन चौपाल,रामानंद सरदार,नुनूलाल सरदार,गणेश पासवान,विजय राम,रुद्रांद यादव,ताराचंद चौपाल,मनोज चौपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण सम्मिलित रहे.

इधर इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध नशा की बिक्री करता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस को बे-झिझक सूचना दें. पुलिस को सूचना देने वाले लोगों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और ऐसे ठिकानो में पुलिस दबिश देकर कार्रवाई करेगी. जिससे अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगेगी. साथ हीं गांव का वातावरण में सुधार आएगा.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया