सिवान: डीसीसी धनवती क्रिकेट के फाइनल कप पर भिखपुर जीता।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: हसनपुरा(सीवान)प्रखंड के धनवती हाता में चल रहे डिसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। यह फाइनल मैच हुसैना बंगरा बनाम भीखपुर-भगवानपुर के बीच खेला गया। जिसमें हुसैना बंगरा की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। वहीं भीखपुर भगवानपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 288 रनों का लक्ष्य दिया।

 

जिसके जवाब में हुसैनाबंगरा की टीम 180 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके चलते भीखपुर भगवानपुर की टीम विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं इसके पहले मुख्य अतिथि हसनपुरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय कर टॉस करवाया।

- Sponsored Ads-

 

वहीं मुख्य अतिथि के अलावा उसरी खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान, गायघाट पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सोनू अली, उसरी खुर्द पंचायत के सरपंच नन्हे हाशमी व समाजसेवी विनय कुमार द्वारा विजेता व उप विजेता ट्रॉफी प्रदान किया।

 

टुर्नामेंट के संचालक जाकिर हुसैन, विवेक पांडेय, अकेन्द्र कुमार, जियाउल हक, एमडी राजा, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अम्पायर सोनू गुप्ता, धनेश पांडेय कमनेटेटर वशिष्ट यादव, अरमान अली, स्कोरर राहुल कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article