BHOJPURI CINEMA: प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और रोमांस से भरी भोजपुरी फिल्म”पड़ोसन”का ट्रेलर रिलीज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

BHOJPURI CINEMA:- प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और रोमांस से भरी भोजपुरी फिल्म”पड़ोसन”का ट्रेलर रिलीज

 

बिहार न्यूज़ लाईव भोजपुरी डेस्क:

- Sponsored Ads-

प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और रोमांस से भरी भोजपुरी फिल्म”पड़ोसन”का ट्रेलर रिलीज
नेहा श्री एंटरटेनमेंट व आश्विनी शर्मा के बैनर तले बनी भोजपुरी जगत में अबतक की सबसे फैमिली ड्रामा वाली फिल्म “पड़ोसन”का ऑफिसिल ट्रेलर आज इंटर10रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया हैं फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और शानदार डायलॉग से होती हैं। जिसमे उनके शानदार अभिनय और गेटअप की खूब प्रशंसा हो रही है, वही अभिनेत्री काजल रघवानी और नेहा श्री अपने अपने किरदार में खूब फिट बैठ रही हैं।घर घर की कहानियों से सरोबार फिल्म के निर्मात्री नेहश्री है, जबकी  निर्देशक रितेश ठाकुर ,लेखक सभा वर्मा,संगीत छोटे बाबा व रितेश ठाकुर,गीतकार रितेश प्रेमी,सोनू श्रीवास्तव,सभा वर्मा, डी ओ पी कुणाल जीना,एक्शन हीरा यादव व पीआरओ सोनू निगम हैं।
आज रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर को लेकर चिंटू कहते है की यह फिल्म मेरे बन रही सभी फिल्मों से अलग है ,फिल्म के अंदर एक्शन भी है और रोमांस साथ ही साथ गीत संगीत का तड़का भी है।
वही निर्मात्री व अभिनेत्री नेहाश्री कहती है की यह फिल्म मेरे प्रोडक्सन हाउस की अबकी सबसे अच्छी फिल्में बनी है ,हालाकि की हमने थोड़ा किरदारों को बदला जरूर है लेकिन आज के युवा वर्ग को बेहद पसंद आ सकती है।
वही रितेश ठाकुर कहते है की फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ही प्यारा है।दर्शक इसे देख गुड फील का एहसास करेंगे।
बरहाल फिल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल रघवानी,नेहश्री, लोटा तिवारी, ऋतु पांडेय संजय पाण्डेय व अन्य है।
- Sponsored Ads-

Share This Article