अररिया: दिल्ली के वसंत बिहार में बड़ा हादसा,निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे बिहार के मजदूर की मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो: बसंत बिहार के निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में मजदूरों के शव को खोजते एनडीआरएफ की टीम (फाइल फोटो)

फोटो: रघुनाथपुर गांव में मृतक संतोष के चिंतित परिजन.

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: भरगामा संवाददाता अंकित सिंह.

भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के निर्माण श्रमिक की मौत दिल्ली के बसंत बिहार के डी ब्लॉक मार्केट में हो गई है. बताया जा रहा है कि वे लगभग 15 दिनों पहले गांव से दिल्ली मजदूरी करने गया था. बीते शुक्रवार के सुबह लगभग सात बजे अधिक गर्मी रहने के कारण सड़क के किनारे एक पेड़ के नीचे तीन सहयोगियों के साथ बेड लगाकर सो गया था.

 

उसी दौरान बगल में निर्माणाधीन बेसमेंट के बीस फिट का गड्डा अचानक धंस गया. इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि एक मजदूर बुरी तरह से घायल बताया गया. मृतक की पहचान बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी कैलू यादव के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है. जबकि दूसरा मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी दयाराम बताया गया. जबकि तीसरा घायल मजूदर अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का भोला कुमार बताया जाता है. ये तीनों मजदूर बिल्डिंग के निर्माण के लिए शटरिंग लगाने का काम करता था.

संतोष के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली में निर्माण श्रमिक था. मृतक संतोष कुमार अपने पीछे माता पिंकी देवी पिता कैलू यादव भाई आशीष कुमार,बहन मनीषा कुमारी,अंशु कुमारी को छोड़ गए हैं. परिजनों के बीच उनकी मौत की खबर सुनने के बाद कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का शव रघुनाथपुर गांव सोमवार को पहुंचेगी. बता दें कि हर कोई इस दुख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि संतोष बूढे माता-पिता का सहारा था. वह प्रदेश में कमा कर घर का खर्च चलाता था. इस घटना पर बूढ़ी मां पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस तरह की दुखद समाचार से मानों परिजनों को झकझोर दिया है. पिता कैलू यादव ने बताया कि घर का खर्च वही चलाता था. अब घर परिवार का खर्च कौन उठायेगा.

 

घटना की सूचना पर विधायक जयप्रकाश यादव,प्रखंड प्रमुख संगीता यादव,पूर्व प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेन्दु उर्फ विजय यादव,जिप सदस्य किरण देवी,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना,समाजसेवी गुड्डू यादव,लड्डू यादव,माधव यादव,विजय सिंह यादव,नित्यानंद मेहता,सत्यनारायण शाह,अशोक सिंह,राकेश रंजन परिहार,कौशल सिंह भदौरिया आदि शोकाकुल परिवार से मिल कर इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाते हुए बिहार सरकार से आपदा फंड से दस लाख की सहायता राशि देने की मांग की है. साथ हीं कंस्ट्रक्शन कंपनी को उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया है. उपरोक्त समाजसेवियों ने कहा कि सरकार को मजदूरों का पलायन रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article