अंजलि की सहेली निधि के खुलासे के बाद कंझावला कांड में उठे सवाल,

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव/

दिल्ली में बीते दिनों हुए निर्भया जैसे कांड पर लोग इनके खिलाफ जोरों शोरों से प्रदर्शन कर रहे हैं इसी बीच इस केस में नए-नए खुलासे भी निकल कर सामने आ रहे हैं जिसके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे 31 दिसंबर की रात को अंजलि जब घर वापस जा रही थी, एक गाड़ी की टक्कर ने उसकी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म कर दी. उसे ऐसी दर्दनाक मौत दी गई जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. आपको बताते चलेंं कि अंजलि की दोस्त निधि के कई दूसरे खुलासों ने इस मामले को और ज्यादा उलझा दिया है. निधि ने बात करते हुए एक नहीं कई खुलासे किए हैं. उसने बताया है कि आरोपी लड़कों ने जानबूझकर अंजलि को इतने किलोमीटर तक घसीटा. दूसरा दावा ये कि लड़कों को पता चल गया था कि उनकी गाड़ी के नीचे अंजलि फंसी हुई थी, फिर भी कुछ नहीं किया गया. तीसरा दावा ये कि अंजलि स्कूटी चलाते समय शराब के नशे में थी. कई और दावे किए गए हैं, जिनके बारे में आगे बताएंगे, लेकिन निधि के ये खुलासे ही उसकी ‘दोस्ती’ पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं.
अब इस पूरे मामले की एक अहम कड़ी निधि इसलिए भी बन गई है क्योंकि वो इकलौती वो चश्मदीद है जो उस समय अंजलि के साथ मौजूद थी. निधि वो पहला चेहरा है, जो अंजलि के साथ आखिरी वक्त रहा, निधि वो पहला चेहरा है, जिसने हादसा अपनी आंखों से देखा है, निधि वो पहला चेहरा है, जिसके साथ 31 दिसंबर की शाम से रात 2 बजे कार से टक्कर के वक्त तक अंजलि रही, निधि वो पहला चेहरा है, जिसने सबसे पहले कार को टक्कर मारते और अंजलि को कार से घसीटकर ले जाते देखा है,

- Sponsored Ads-

 

साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलेग की निधि वो पहला चेहरा है, जिसका धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज हुआ है. ऐसे में इस केस में जो जानकारी निधि से मिल सकती है, वो कोई दूसरा नहीं दे पाएगा. इसी वजह से जब आजतक ने निधि से बातचीत की, तो एक नहीं कई मुद्दों पर उसका मन टटोला गया, उससे तरह-तरह के सवाल पूछे गए, जवाब में वो खुलासे हुए हैं जिनकी पुलिस को जांच करना जरूरी है.

 

वीडियो से बातचीत में निधि ने एक और बड़ा दावा किया है. उसने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ तब अंजलि ने काफी शराब पी रखी थी. वो अपने होश में नहीं थी. स्कूटी चलाते समय एक बार उनकी ट्रक से भी टक्कर होने वाली थी. लेकिन तब किसी तरह से उस हादसे को टाल दिया गया. बातचीत में निधि ने अंजलि के बॉयफ्रेंड का भी जिक्र किया है, ये भी बताया है कि उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गई थी.

 

- Sponsored Ads-

Share This Article