जमशेदपुर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र (ईस्‍ट जोन) क्षेत्रीय एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता में बिहार एबिलिंपिक्स टीम ने जीता 2 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल,2 ब्रॉन्ज मेडल कुल 8 मेडल जीता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सभी मेडल विजेता को नेशनल एबिलिंपिक्स, 2024 गुड़गांव, हरियाणा में

 6-7 दिसंबर 2024 को भाग लेगी

 

- Sponsored Ads-

पटना 5 अक्‍टूबर 2024 । नेशनल एबिलिम्पिक्‍स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, टाटा स्‍टील फाउण्‍डेशन, टाटा पावर, सार्थक एवं टीपीसीडीटी  के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 3-4 अक्‍टूबर 2024 को दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्र (ईस्‍ट जोन) क्षेत्रीय एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता का आयोजन बर्मा माइंस,  टाटा स्‍टील टेक्‍नीकल इंस्‍टीट्यूट, जमशेदपुर (झारखण्‍ड) में किया गया । इस एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता में बिहार के 55 सदस्‍यीय एबिलिम्पिक्‍स टीम ने भाग लिया। इसमें बिहार सहित झारखण्‍ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा एवं मध्‍य प्रदेश के महिला और पुरूष दिव्‍यांग प्रतिभागीयों ने 51 विधाओं में हिस्‍सा लिया।

 

बिहार एबिलिंपिक्स टीम ने जीता कुल 8 मेडल – 2 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल,  2 ब्रॉन्ज मेडल

नेशनल एबिलिंपिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, टाटा पावर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 3 अक्टूबर से 04 अक्तूबर 2024 तक झारखंड के टाटा नगर में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बर्मा माइंस में ईस्ट जोन रीजनल एबिलिंपिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बिहार टीम ने अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत प्रथम  स्थान प्राप्त किया। सभी मेडल विजेता को नेशनल एबिलिंपिक्स, 2024 जो हरियाणा के गुड़गांव में अगामी 6-7 दिसंबर 2024 को भाग लेगी ।

बिहार के एबिलिंपिक्‍स खिलाड़ी जिन्हें मेडल जीता हैं निम्‍न प्रकार है –

सलीम आलम टेलरिंग- गोल्ड मेडल, पारसमणि – फोटोग्राफी गोल्ड मेडल, मुकेश कुमार डाटा प्रोसेसिंग एडवांस- सिल्वर मेडल, बिनोद कुमार टेलरिंग- सिल्वर मेडल, यासीन अंसारी ड्रेस मेकिंग- सिल्वर मेडल, शुभ्रा सिन्हा पेंटिंग- सिल्वर मेडल, टुनटुन कुमार वर्ड प्रोसेसिंग- ब्रॉन्ज मेडल, रिंकी कुमारी  चौहान कढ़ाई- ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया हैं।

 

उपरोक्‍त सभी मेडल विजेता अगामी 6-7 दिसम्‍बर 2024 को हरियाणा में आयोजित नेशनल एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके बाद नेशनल एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नेशनल एबिलिम्पिक्‍स प्रतियोगिता फिनलैण्‍ड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा।बिहार टीम के जीत एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्व निःशक्तता आयुक्त-सह-बिहार एबिलिंपिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० शिवाजी कुमारबिहार पैरा स्पोर्ट्स के सचिव संदीप कुमारसुगंध नारायणसंतोष कुमार सिन्हालक्ष्‍मीकान्‍त कुमारश्रीमति सुलेखा कुमारीई० अजय यादव (समाजसेवी)डॉ० राजीव गंगौल(अध्यक्ष पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन, दिव्यांग खेल विशेषज्ञ आदि ने शुभकामनाएं दिये पटना वापसी पर भव्‍य स्‍वागत किया गया।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article