सारण: कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी को हरा कर बिहार बना विजेता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो।प्रतियोगिता में शामिल पहलवान

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के डेरनी स्थित खेल मैदान में जय मां सरस्वती क्रिकेट क्लब पूर्णाडीह द्वारा आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में पुरुष व महिला कुश्ती मुकाबले में यूपी को हरा बिहार विजेता बना।पुरुष कुस्ती मुकाबले में बिहार के टीमल पहलवान ने यूपी के शहाबुद्दीन पहलवान को पटखनी देकर विजेता बना।वहीं महिला कुस्ती में बिहार बक्सर की पल्लवी पहलवान ने  यूपी मऊ की अंजू पहलवान को हरा कर खिताब जीता।

- Sponsored Ads-

 

आयोजक भोजपुरी गायक व अभिनेता अखिलेश कुमार यादव व समाजसेवी राजकिशोर प्रसाद यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया।मैच में रेफरी की भूमिका गुड्डू पहलवान व महंगू दास ने निभाई।इस अवसर पर हास्य कवि सत्येंद्रनाथ दूरदर्शी,जिला पार्षद सह गायिका पुष्पा सिंह,प्रतिमा कुशवाहा आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।राजद नेता कमलेश राय,मो असलम सहित कई अतिथि मौजूद थे।ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे कुश्ती मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी थी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article