मुंगेर: गंगा की महाआरती के साथ शुरू हुआ बिहार दिवस उत्सव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /मंगेश निरंजन कुमार की रिपोर्ट मुंगेर डेस्क: मुद्गल पुरी की तपोभूमि मुंगेर स्थित उत्तरवाहिनी  कष्टहरनी घाट में मंगलवार की संध्या मां गंगा की महा आरती के साथ बिहार उत्सव का शुरुआत हुआ संध्या से ही घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा आरती के लिए जुटने लगा इसी दौरान महंत देव नायक ने मां गंगा की महिमा की गुणगान भजन कीर्तन के माध्यम से किया

 

इस बीच पदाधिकारियों का आगमन शुरू हुआ प्रमंडलीय आयुक्त संजय सिंह जिलाधिकारी नवीन कुमार एसपी मुंगेर डीडीसी सहित पदाधिकारी गंगा किनारे मां गंगा की महा आरती में भाग लिए पूजा में दक्षिणा स्वरूप महंत देव नायक ने नगर वासियों से मां गंगा में पूजा का कचरा गंगा में प्रवाहित नहीं करने का मांग किया.

- Sponsored Ads-

 

गंगा महाआरती में रंजन राजीव कुमार के द्वारा भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम किया गया वाद्य यंत्र पर राकेश कुमार सहित अन्य कलाकारों सहयोग प्रदान किया.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article