अल्‍लीगढ़ में आयोजित होनेवाले टी-10 डेफ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार डेफ महिला क्रिकेट टीम रवाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

पटना 26 सितम्‍बर 2024 । टी-10 डेफ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, अल्‍लीगढ़ (उतर प्रदेश) में 28 सितम्‍बर 2024 से 30 सितम्‍बर 2024 तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें भाग लेने हेतु बिहार डेफ महिला क्रिकेट टीम बीस सदस्‍यीय टीम दिनांक 26 सितम्‍बर 2024 को मगध एक्‍सप्रेस से संध्‍या 5 बजे पटना से अल्‍लीगढ़ के लिए रवाना हो गई। बिहार डेफ महिला क्रिकेट टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत की है एवं जीत के प्रति काफी जूनून है।

 

इस अवसर पर डॉ० शिवाजी कुमार (अध्‍यक्ष, बिहार क्रिकेट एसोसिशन ऑफ द डेफ), श्रीमति मधु श्रीवास्‍तवा (अध्‍यक्ष बिहार सिविल सोसाईटी ऑफ बिहार), श्री संतोष कुमार सिन्‍हा (उपाध्‍यक्ष, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ), श्री संदीप कुमार (खेल निदेशक), सुनिल कुमार (सचिव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ), श्री लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), श्री सुगन्‍ध नारयण प्रसाद (दिव्‍यांग खेल विशेषज्ञ) आदि ने जीत के लिए शुभकामनाएं दिये।

- Sponsored Ads-

 

डॉ० शिवाजी कुमार ने बताया कि बिहार डेफ महिला क्रिकेट टीम पूरी तैयारी के साथ भाग लेने जा रही है हमारी ओर टीम को जीत शुभकामना देते हैं।

 

बिहार डेफ महिला क्रिकेट टीम भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नाम निम्‍न प्रकार है:-

 

1. अमिषा प्रकाश- कप्‍तान

 

2. सुजाता रानी – उपकप्‍तान

 

3. नेहा कुमारी गुप्‍ता

 

4. वैश्‍नवी

 

5. कुमारी अलिषा

 

6. प्रिती सिंह

 

7. ब्‍यूटी कुमारी

 

8. रूची कुमारी

 

9. गुडि़या कुमारी

 

10. कोमल कुमारी

 

11. अभीनेहा कुमारी

 

12. पूजा कुमारी

 

13. मधुमिता

 

14. एलिजावेथ

 

टीम मैनेजर – सुनील कुमार, अभिषेक कुमार ।

 

कोच- अभिषेक आनन्‍द, हार्दिक शेखर, पंकज कुमार, विकाश चौधरी, कुमकुम ।

- Sponsored Ads-

Share This Article