सारण: 45 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल में बिहार को तीसरे स्थान की ट्रॉफी संग मिला कांस्य पदक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार टीम में सारण के दो खिलाड़ी को भी कांस्य पदक

फ़ोटो: कांस्य पदक विजेता बिहार टीम

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। विदिसा मध्यप्रदेश में 23 से 27 मार्च तक आयोजित 45 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार कांस्य पदक प्राप्त किया। 18 सदस्यीय बिहार टीम में सारण से दो खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला जो सारण के मशरक प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के छात्र राजा कुमार सिंह एवम अनिकेत यादव है । बिहार ने अपने पूल के उत्तरप्रदेश , त्रिपुरा और असम को बड़े गोल के अंतर से पराजित कर पूल विनर बन प्री क्वार्टर में राजस्थान जबकि क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 52 – 28 गोल के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया ।

 

सेमीफाइनल में दिल्ली के चक्रव्यूह में फंस कांस्य पदक अपने नाम किया। बिहार टीम को तीसरे स्थान की ट्रॉफी के कांस्य पदक देकर हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा एवम अतिथियों ने सम्मानित किया। बिहार टीम के मैनेजर चन्दन कुमार जबकि कोच संजीव के साथ सभी खिलाड़ियों के बेहतर तालमेल से पहली बार इस आयु वर्ग में पदक पाने से सभी उत्साहित है। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि टीम को लगातार प्रशिक्षण एवम पूरी टीम का बेहतर प्रदर्शन बिहार को पदक विजेता बनाया है।

 

जिसमे सारण के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। बिहार हैंडबॉल टीम के बेहतर प्रदर्शन पर चेयरमैन विधानपार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ,बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , संयुक्त सचिव सह सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह , अध्यक्ष कृष्णनमोहन सिंह , चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह , प्रधानाध्यपक मुकेश कुमार सहित बिहार एवम सारण हैंडबॉल के पदधिकारियो ने बधाई दी है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article