बिहार विधान सभा 2025 :मतदाताओं के पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र जमा नहीं करने वाले का मतदाता सूची से कटेगा नाम,अन्यथा समय से करें जमा — बीडीओ

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

।बीएलए के साथ बीएलओ ने की बैठक,छुटे हुए गणना प्रपत्र जमा करने का किया आग्रह।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाताओं के गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत खानपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर आज बीएलए एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बीएलओ ने बैठक आयोजित किया।इस दौरान बीएलओ ने बताया कि अब तक करीब 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना अपना गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दिए हैं।अब तक जो मतदाता गणना प्रपत्र भरकर नहीं दिए हैं उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा।इसीलिए आप लोग अप्राप्त प्रपत्र का अध्ययन कर लें और इस पुनीत कार्य में हमें मदद करें।

- Sponsored Ads-

ताकि कोई योग्य मतदाता छुटे नहीं।बीएलओ ने कहा जो लोग संबंधित आवश्यक कागजात नहीं दिए हैं।उन्हें भी समय रहते उपलब्ध कराना है।इसकी समुचित जानकारी सभी मतदाताओं को दे दी जाय।इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा ने प्रखण्डाधीन मतदान केंद्रों का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।उन्होंने कहा कि जो मतदाता गणना प्रपत्र भरकर जमा नहीं करेंगे उनका नाम मतदाता सूची से हट जाएगा।

अतः समय रहते सभी योग्य मतदाताओं का गणना प्रपत्र जमा कर दिया जाय।उन्होंने बीएलए के माध्यम से सभी जानकारी आम आवाम को देने की बात कही।मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार,सीडीपीओ वर्षा सिन्हा, पर्यवेक्षक भीम कुमार यादव,श्याम कुमार पांडेय,मिथिलेश कुमार सिंह,बीएलओ मास्टर ट्रेनर लाल बाबू,दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,बैद्यनाथ राम,योगेंद्र मांझी,बीएलए विजय कुमार कुशवाहा,बिरजू कुमार सहनी,दिलीप कुमार,सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment