पटना, 24 जुलाई 2025: स्पेशल ओलंपिक्स भारत – बिहार को यह घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि 8 विशेष एथलीट्स (दिव्यांगजन) की एक टीम, 2 कोच और 1 एस्कॉर्ट के साथ, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है, जहाँ वे 24 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाली नेशनल बोचे चैंपियनशिप 2025 में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आयोजित की जा रही है।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पेशल ओलंपिक्स भारत के तत्वावधान में आयोजित हो रही है और यह आगामी स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स 2027 (19 से 31 अक्टूबर 2027, सैंटियागो, चिली) के लिए चयन ट्रायल भी है।
बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट्स:
अंकित मिश्रा – सीनियर, सिंगल्स व डबल्स, अनुराग सिन्हा – सीनियर, सिंगल्स व डबल्स, अर्मान सिन्हा – सीनियर पार्टनर, डबल्स, आयुष कुमार – जूनियर, सिंगल्स, शिवम – सब जूनियर, सिंगल्स, ईशिका राज – सीनियर, सिंगल्स व डबल्स, शिवानी कुमारी – सीनियर पार्टनर, डबल्स, वेदांशी गुप्ता – सब जूनियर, सिंगल्स।
सपोर्ट स्टाफ:
रौशन कुमार – कोच, नरेश प्रसाद – कोच
सूरज कुमार – एस्कॉर्ट
इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कठिन प्रशिक्षण लिया है और राज्य का नाम रोशन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत – बिहार की ओर से टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जाती हैं। आइए, हम सभी मिलकर उनके उत्साह, संघर्ष और समावेशन की भावना का उत्सव मनाएं।डॉ. शिवाजी कुमार (अध्यक्ष, बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स), संदीप कुमार (सचिव, बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स), लक्ष्मीकांत कुमार (आईडी एक्सपर्ट, बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स), और डॉ. अरिजीत पुततुण्डा (स्पोर्ट्स डायरेक्टर, बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स) ने पूरी टीम को सफल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।