13 से 17 मई तक दमन में होने वाले फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट में बिहार टीम का दो दिवसीय सेलेकेशन टा्यल 28 और 29 अप्रैल को पटना में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पटना:आगामी 13 से 17 मई तक दमन में होने वाले फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट में भाग लेने वाली बिहार को दो दिवसीय सेलेकेशन टा्यल 28 और 29 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज नें दी।

उन्होंने बताया कि सेलेकशन टारायल राणा क्रिकेट एकेडमी बी पी सिन्हा फिजिकल काॅलेज राजेन्द्र नगर पटना। एन सी सी भवन राजेन्द्र नगर पटना। पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 तक चलेगा।

- Sponsored Ads-

चयनकर्ता के रूप में मोहम्द तौसिफ अहमद और अमोल कुमार मिश्रा होंगे। टीम 10 मई को दमन के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को पंजीयन शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे। साथ में खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो काॅपी और आरिजनल लेकिन आयेंगे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment