स्पेशल ओलंपिक्स भारत – नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • स्पेशल ओलंपिक्स भारत – नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार को मिला रजत पदक
  • कोलकाता, पश्चिम बंगाल में 17 से 21 नवंबर तक साई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित हुई यह प्रतियोगिता
  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, कोलकाता और SAI सेक्टर–3, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई चैम्पियनशिप

पटना, 21 नवंबर 2025 :- 17 से 21 नवंबर तक साई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,साल्ट लेक सिटी,कोलकाता में आयोजित ‘स्पेशल ओलंपिक्स भारत–नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीत लिया है।


इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शानदार खेल कौशल,तालमेल, अनुशासन और टीमवर्क दिखाते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने रजत पदक अपने नाम किया है जो बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाडियों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने वाला है।

- Sponsored Ads-


आगे श्री शंकरण ने बताया कि 20 राज्यों से 300 से ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। बिहार से 3 प्रशिक्षकों तथा 7 खिलाड़ियों सहित 10 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही थी। कोचिंग स्टाफ में अजीत कुमार,गौरवकुमार,कुंदन कुमार पांडे तथा खिलाड़ियों में धीरज कुमार (कैप्टन), संतु कुमार ,शेखर कुमार ,सौम्या, मयंक कुमार,भास्कर तेजस्वी तथा तेजस किशोर शामिल रहे। वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए एक अहम क्वालिफायर के तौर पर आयोजित की गई है यह प्रतियोगिता।


स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सचिव संदीप कुमार, साउथ अमेरिका के चिली में होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स 2027 के लिए फुटबॉल सिलेक्शन कमिटी के सदस्य भी हैं और खास बात ये है कि संदीप कुमार भी बिहार के ही हैं, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत, जिसे भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय तथा स्पेशल ओलंपिक्स इंक.से मान्यता मिली है, यह स्ट्रक्चर्ड स्पोर्ट्स और डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए दिमागी तौर पर कमज़ोर लोगों को शारीरिक और मानसिक रुप से मज़बूत और सक्षम बनाने के लिए समर्पित है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment