अजमेर: बिपरजॉय का असर दिन भर रहा , रूक रूक होती रही बारिश 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 पवित्र सरोवर में क़रीब दस फुट पानी
 नगर की विघुत सप्लाई बाधित रही

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थगुरू पुष्कर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर सोमवार को देखने को मिला । तेज हवा के साथ रूक रूक कर तेज बारिश होती रही । मौसम बहुत ही सुहावना बना रहा । आस-पास के लोगों द्वारा मौसम लुफ्त देखा गया । रुक रुक कर बारिश का दौर समाचार लिखे जाने तक शाम तक लगातार जारी है। वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुष्कर सरोवर में अरावली की नाग पहाड़ी से पानी की आवक शुरू हो गई है एवं पहाड़ों से तेज बारिश की वजह से झरने भी फ़ूट पड़े ।

- Sponsored Ads-

 

पुष्कर कस्बे के वराह घाट, पटवारी गली, पुराना रंगजी मंदिर, मिश्रों का मोहल्ला, गुरुद्वारा, परिक्रमा मार्ग, और सावित्री मार्ग में 4 फुट से अधिक पानी भर गया है। देर रात से हो रही बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद रही है।
नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने भारी बारिश के बावजूद नगर का दौरा कर समस्याओं से रूबरू हुए । जल भराव वाले क्षेत्र में पम्पिंग सेंट लगवाकर पानी की निकासी की गई । महर्षि ने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन नम्बर भी जानकारी किये हैं । बिपरजॉय की ख़ुशी की बात यह रही कि पवित्र पुष्कर सरोवर का जलस्तर बारिश की वजह से आठ से दस फुट पानी बढ़ा है । जिसकी वजह से तीर्थ पुरोहित में ख़ुशी की लहर है । बारिश में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है ।

 

पुष्कर में बरसात से जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई ।वराह घाट चौक पर सोमवार को सीवरेज लाइन के अंदर पानी के टैंकर का पहिया धंस गया । लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ जानकारी के अनुसार पानी का टैंकर वराह घाट चौक से गुजर रहा था कि उसी दौरान बरसात के पानी की वजह से सड़के खोखली हो गई और टैंकर का पहिया सीवरेज लाइन में धंस गया । तूफ़ान की वजह से परिक्रमा मार्ग की पथवारी पर लगे वर्षों पुराना बरगद का पेड़ भी गिर गया । लेकिन तत्परा से गिरे हुए पेड़ को रेस्क्यू किया गया ।

पालिका के कार्यवाहक चेयरमैन शिव स्वरूप महर्षि जारी आपत नम्बर से लोगों को काफ़ी राहत मिली । जगह जगह रेस्क्यू टीम व पुलिस मित्र टीम के कप्तान अमित भट्ट ने सराहनीय कार्य कर बारिश में लोगों को राहत प्रदान की है ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article