समस्तीपुर: बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह रात्रि गस्ती के क्रम में तेलनी चौक के समीप से एक देशी कट्टा के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

थानाध्ययक्ष ने देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार दोनो अपराधी को भेजा रोसड़ा जेल।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/बिथान थानाध्ययक्ष विशाल कुमार ने अपने साथ एएसआई अनिल कुमार रजक एंव पुलिस फोर्स के साथ रात्रि गस्ती कर रहे थे।खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना मिला कि तेलनी चौक के समीप दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।.

- Sponsored Ads-

 

सूचना मिलते ही थानाध्ययक्ष विशाल कुमार सिंह ने अपनी ततपरता दिखाते हुये अपने साथ एएसआई अनिल कुमार रजक एंव पुलिस फोर्स के साथ तेलनी चौक के समीप घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाने के क्रम में दो अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

 

तथा दोनो गिरफ्तार अपराधी को थाना लाया गया।जिसे थानाध्ययक्ष श्री सिंह ने बारी बारी से दोनो अपराधी से गहन पूछ ताछ किये।पूछ ताछ के क्रम में दोनो अपराधीयो ने बारी बारी से अपना नाम (1)अमरजीत महतो ग्राम-पूसहो एंव (2) अमरेश कुमार ग्राम-तेलनी बताया।दोनो अपराधियों के द्वारा बताये गये बातो को गुप्त रखते हुये थानाध्ययक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियो से पूछताछ के क्रम में बताये गये बातो को फिलहाल गुप्त रखा गया है।तथा दोनो अपराधियो के विरूद्व अवैद्य हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उसे रोसड़ा जेल भेज दिया गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article