बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/बिथान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बीती रात गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ सकरोरिया गाँव निवासी खलट राय के पुत्र चंडीलाल राय को गिरफ्तार कर थाना लाये।तथा गिरफ्तार शराब कारोबारी चण्डीलाल राय से थानाध्ययक्ष श्री सिंह ने गहन पूछताछ किये।
पूछताछ के बाद थानाध्ययक्ष विशाल कुमार सिंह ने मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत थाना कांड संख्या- 113/2023-धारा-30(a) के तहत अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर सकरोरिया गांव निवासी खलट राय के पुत्र चण्डीलाल राय को गिरफ्तार कर रोसड़ा जेल भेज दिया गया।वही दूसरी ओर शराब पीकर हंगामा कर रहे बिथान थाना क्षेत्र के कुशहो गांव निवासी विनोद कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कुशहो गाँव में एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है।सूचना मिलते ही गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर कुशहो गाँव पहुचकर युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया।तथा कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत रोसड़ा भेज दिया गया।