**सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग*
कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं – नीतू मिश्रा
(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर/ अजमेर नगर निगम के वार्ड 41 में लंबे समय से चल रहे सीवरेज कार्य में लापरवाही और इससे जनता को हो रही परेशानियों के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की पार्षद नीतू मिश्रा और उनके पार्षद पति रंजन शर्मा ने 6 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के बाद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।
पार्षद नीतू मिश्रा ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले लगभग डेढ़ वर्षों से सीवरेज कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें खुदी पड़ी हैं, चारों ओर कीचड़ और मलबा फैला हुआ है। गली-मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। नीतू मिश्रा ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आमजन की समस्याओं की लगातार अनदेखी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आम जनता के साथ एक बड़ी जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
पार्षद पति रंजन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मानसून से पहले सभी मुख्य मार्गों की मरम्मत और साफ-सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में सीवरेज कार्य से लोग परेशान हैं और कई जरूरी विकास कार्य भी रुके हुए हैं। इस सांकेतिक पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है।
वार्ड 41 से कलेक्टरेट तक की गई इस छह किलोमीटर की पदयात्रा में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए। पार्षद ने स्पष्ट कहा कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलेगी, संघर्ष जारी रहेगा।ज्ञापन के माध्यम से सीवरेज कार्य में हो रही लापरवाही को तुरंत दूर करने, सड़कों की मरम्मत और जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की गई है। पार्षद ने प्रशासन से अपील की है कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।