पटना :बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष भाजपा नेता श्री वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, प्रेम चंद कुशवाहा, रवीन्द्र प्रसाद कुशवाहा, जयराम प्रसाद, दरोगा राम, ललन प्रसाद सहित अन्य नेताओं ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद जी और तेजस्वी जी की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में शिक्षक राजद से जुड़ रहे हैं।
इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय ने कहा कि लालू जी के सामाजिक न्याय के विचार और तेजस्वी जी के नौकरी, बेहतर शिक्षा और रोजगार तथा बिहार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ो की संख्या में भाजपा और शिक्षक राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रो पुनम कुशवाहा, डॉ लाल बाबू प्रसाद, डॉ धनंजय कुमार धनंजय एवं उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।