भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। पटना में 13 जुलाई क़ो विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में भागलपुर के कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे इसी क़ो लेकर आज एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान परिषद सदस्य सैयद शहनवाज़ हुसैन ने घर जाकर मुलाक़ात की।
मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा की बिहार के ठकबंधन सरकार के पुलिस ने क्रूरता पूर्वक बीजेपी कार्यकर्ताओं को लहूलुहान कर बिहार के युवाओं की उम्मीद को लहूलुहान किया है।जंगल राज पार्ट 2 का नजारा देखने को मिला जब पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर क्रूरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया।
जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा की शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे विधान सभा मार्च पर अकारन लाठी- डंडे बरसाना सरकार की तानाशाही रवैये को दर्शता है भाजपा वित्तरहित शिक्षक एवं संस्कृत शिक्षकों के अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ते रहेगी।पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा की आने चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता महागठबंधन सरकार को खाता खुलने नहीं देगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोहित पांडेय,नितेश सिंह,मनीष रविदास, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,लक्ष्मी कुशवाहा,अंकित भगत,सुमन ठाकुर,बिपिन साह, विनीत भगत,सुमन ठाकुर,अनुपलाल साह,हेमंत,अरबिंद रजक,ऋषिकेश तिवारी,सुनीता सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।इसकी जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।