*पाठक के नेतृत्व में ब्रह्म चौक में पटाखें छोड़ें गये
*डीजे पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाईयॉं खिलाई
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपाईयों ने पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में ब्रह्म चौक में पटाखें छोड़ें गये और डीजे पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर खुशी व्यक्त की।
राजस्थान सरकार ने बुधवार को प्रदेश के बजट घोषणा पत्र में पुष्कर नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत होने के बाद पुष्करवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वहीं भाजपाईयों ने पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में पटाखें छोड़ें, डीजे पर नृत्य करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर खुशी जाहिर की।
वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा बजट घोषणा पत्र में पुष्कर नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इसकी सूचना मिलने पर पुष्कर शहर में आमजन सहित भाजपाईयों ने खुशी जाहिर की। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में कस्बे के ब्रह्म चौक में जमकर आतिशबाजी की। डीजे व ढोल की धुनों पर झूमते हुए लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाईयां दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष पाठक को मालाओं से लादकर कंधे पर उठा जमकर झूमने लगे ।
इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष पुष्करनारायण भाटी, महामंत्री अरूण वैष्णव, संदीप पाराशर, पार्षद लक्ष्मीदेवी पाराशर, रोहन बाकोलिया, महेन्द्र सिंह खंगारोत, धीरज जादम, मुकेश कुमावत, धर्मेन्द्र नागौरा, पूर्व पार्षद महेश पाराशर, युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक, दामू पाराशर, लक्ष्मीकांत गौड़, घनश्याम भाटी, नीरू पाराशर, गिरधर पाराशर, अशोक पाराशर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।