बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: बनियापुर (सारण) प्रखंड के खाकी मठिया बजार पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बीच सरकार प्रायोजत योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने सहित लाभार्थियों से सम्पर्क कार्यक्रम को लेकर लाभार्थी सम्मेलन कार्यशाला का आयोजन किया गया।जहा एक एक कार्यकर्ताओ के संबोधित करते भाजपा के पदाधिकारियो ने बताया कि हमारा लक्ष्य है
अबकी बार 400 सौ पार इसके लिए बूथ स्तर पर जन सम्पर्क कर एक एक मतदाता व सरकार की महती योजनाओं के लाभार्थी से सम्पर्क कर उन्हे जागृत करना है तथा उनका मंतव्य लेकर फार्मेट मे भरकर सरल ऐप पर भी सरकार को भेजना है।वही सरकार के लोक्कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है।जिन्हे लाभ मिला है उन्हे और भी प्रोत्साहित कर मोदी की गारंटी वाली सभी योजनाओं पर फोकस करना है।
मौके भजपा नेता बृजमोहन सिंह चैतेन्द्र नाथ सिंह मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा महासचिव दीपू चतुर्वेदी नरेंद्र पाल चंदन दुबे चन्द्रमोहन कुँवर संजीव मिश्रा जीतेन्द्र पुरी सहित भारी संख्या मे लोग शामिल थे।