BJP की पहली लिस्ट जारी:तारापुर से सम्राट चौधरी ,सिवान से मंगल पांडे, 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पटना:बीजेपी की पहली सीट लिस्ट में कुल 71 कैंडिडेट के नाम हैं।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।बीजेपी ने पहली सूची में कई बड़े नामों को रिपीट किया है। पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है। पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है।वही कुम्हरार सीट से संजय गुप्ता को उतारा गया है।जिससे कायस्थ लोग काफी नाराज बताए जा रहे है।

मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से उतारा गया है।मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है। संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है।नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है।

- Sponsored Ads-

पूर्व उप मुख्यमंत्री सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है।सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला सिवान से मंगल पांडेय को मिला टिकट बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन को मिला टिकट दीघा से संजीव चौरसिया को मिला टिकट दरभंगा से संजय सरावगी को मिला टिकट जमुई से श्रेयसी सिंह को मिला टिकट कुमरहार से कटा अरुण सिंह का टिकट पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है।

पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है. मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से उतारा गया है। मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है। संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. एक और पूर्व डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment