नालंदा: जिले के इस्लामपुर के प्रखंड अध्यक्ष को पुलिसकर्मियों ने किया बेरहमी से पिटाई।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव बिहारशरीफ: जिला मुख्यालय स्थित नालंदा कॉलेज में रविवार को मतगणना नगर परिषद राजगीर और इस्लामपुर वहीं नगर पंचाय सिलाव में उपचुनाव का मतदान करायी गयी।जहाॅ मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा की लचर व्यवस्था की गई थी।

 

लेकिन पुलिसकर्मी ने नेता जी को ऐसा पिटाई किया गया है जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए है।पुलिस का आरोप है कि नेता जी मोबाइल फोन लेकर स्थल पहुंचे थे।फिर पुलिस इधर-उधर जाने को कहा, मगर मतगणना केंद्र के अंदर पेड़ के नीचे बैठ गए फिर कुछ पुलिसकर्मी आए और लाठी से मारपीट करने लगे, वहीं कुछ पुलिस कर्मी गाली गलौज करने लगे, मारपीट होने से हाथ में बुरी तरह चोट लगी है।

- Sponsored Ads-

 

इतना ही नही जेडीयू नेता ने बताया की जबरदस्ती थाना लेकर जाने लगे।जेडीयू नेता तनवीर आलम ने कहा कि इस घटना की बात अपने ऊपर नेता को बताएंगे,
फिलहाल जदयू नेता की पिटाई पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
          बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article