विश्व रक्तदान दिवस पर पिता पुत्र की जोड़ी ने एक साथ रक्तदान कर पेश की मिशाल, पिता लायन संजय अवस्थी ने किया छिहत्तरवां (76) रक्तदान तो बेटे उजेश ने किया पहला रक्तदान।

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

विश्व रक्तदान दिवस पर पिता पुत्र की जोड़ी ने एक साथ रक्तदान कर पेश की मिशाल,

पिता लायन संजय अवस्थी ने किया छिहत्तरवां (76) रक्तदान तो बेटे उजेश ने किया पहला रक्तदान।

- Sponsored Ads-

अरविन्द पाठक की खास रिपोर्ट
पटना।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मां वैष्णो देवी सेवा समिति पटना के द्वारा IAS भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ एक पिता पुत्र ने साथ मे रक्तदान कर समाज को रक्तदान् के प्रति अद्भुत तरीके से जागरूक किया। इस मौके पर जहाँ पिता लायन संजय अवस्थी ने अपने जीवन का छिहत्तरवां (76) रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया वहीं उनके बेटे उजेश ने पहली बार रक्तदान कर अपने पिता के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पूर्व जिलापल रहे लायन संजय अवस्थी ने बताया कि जीवन में हम सब कुछ अपने लिए तो करते हैं लेकिन किसी की मदद वो भी जीवन रक्षा के लिए करने की अनुभूति भी बहुत सुखद होती हैं।

जीवन मे रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है। मैने अभी तक अपना 76 बार रक्तदान किया है। ईश्वर ने स्वस्थ रखा तो जल्द ही रक्तदान का शतक लगाऊंगा। मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि मेरे बेटे उजेश ने व्यस्क होते ही अपना पहला रक्तदान किया है। मेरी धर्मपत्नी अंशु अवस्थी भी कई बार रक्तदान कर चुकी है। उन्होंने अपने स्लोगन को उल्लेखित करते हुए कहा
मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…। ज्ञात हो कि लायन संजय अवस्थी को ब्लड डोनेशन के लिए राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पुरस्कार मिल चुके है वहीं कई बड़े मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
लायन संजय अवस्थी तथा लायन अंशु अवस्थी ने
मां वैष्णो देवी सेवा समिति के सभी सदस्यों को बेहतरीन और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।…

- Sponsored Ads-

Share This Article