सारण: ब्लड डोनेशन कैम्प सह निशुल्क जांच   होगा:ड़ॉ हरेन्द्र सिंह….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: शहर के सीपीएस स्कूल में रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रतिनिधि डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीपीएस के प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैम्प सह ड़ेंगू एव शुगर जाँच निशुल्क किया जाएगा। इसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा में करीब 15 कैम्प करेगी। इस कैम्प में शहर के जाने माने वाक एवम श्रवण रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कांत प्राशर द्वार निशुल्क चिकित्सा सलाह दी जाएगी।

 

पत्रकार वार्ता में रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषध्यक्ष श्री सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सेवापख्वरा के तहत  स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप 23 तारीख को 10:00 बजे सुबह से लगेगा इस कैंप में डेंगू और शुगर का भी जांच किया जाएगा साथ ही कान से बहरा गूंगा लूला लंगड़ा सबके लिए भी एक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे और कार्यकारणी सदस्य श्री अमरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कल  सीपीएस स्कूल के आसपास मोहल्ले में रहने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा होकर डेंगू का जांच और ब्लड डोनेशन  में सहयोग करें,

- Sponsored Ads-

 

क्योंकि अभी  डेंगू एक महामारी का रूप ले चुका है काफी लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं और डेंगू के मरीज  को ब्लड की बहुत आवश्यकता  परती है इसलिए हम लोगों ने ठाना है की ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने देंगे , वाइस चेयरमैन विकास  ने आसपास के लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर अपना जांच कारण और ब्लड डोनेशन करें।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article