- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में भगवान लल्ला जी को गुरुवार को अपने निवास स्थान द्वारिकपुरी पर नौका विहार कराया जाएगा । यह जानकारी देते हुए शिक्षाविद गोपाल भोम्या ने बताया कि भीषण गर्मी से बाल गोपाल जी ,लल्ला जी, कान्हा जी और उनके सखा मंडली को ठंडक प्रदान करने के भाव से नौका जल विहार शाम 7 बजे से कराने का कार्यक्रम रखा गया है ।
कांतिलाल भोम्या ने बताया कि इस मौक़े पर भजन संध्या का कार्यक्रम जॉन अजमेरी टीम के अलावा स्वरूचि भोजन प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है। कांतिलाल भोम्या ने बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पुष्कर के आश्रमों के संत महंतों को भी आमंत्रित किया गया है ।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-