हाजीपुर: तुलसी जयन्ती के अवसर पर पुस्तक का हुआ लोकार्पण…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव हाजीपुर डेस्क:   _डॉ० संजय (हाजीपुर) – स्थानीय बेटी विद्यायन स्कूल के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में रविवार को किरण मंडल के द्वारा तुलसी जयंती मनाई गई।साथ ही डाॅ अशोक कुमार सिंह की लिखित दूसरी पुस्तक ‘मंजिल’ का लोकार्पण हुआ।

 

इस अवसर पर शहर के कई बुद्धिजीवी,कवि,साहित्यकार तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे। सभी ने पुस्तक के रचयिता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में भक्त शिरोमणि तुलसीदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके बाद स्कूली बच्चियों ने रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों का आवृत्ति पाठ किया। संचालन कामता प्रसाद सिंह ने किया। दूसरे सत्र में साहित्यकार अखौरी चन्द्रशेखर ने तुलसी के रामचरितमानस को भारतीय संस्कृति का रक्षक और लोक मंगलकामना का साहित्य कहा।साथ ही वरिष्ठ कवि सीताराम सिंह ने बताया कि महाकवि तुलसीदास ने रामचरितमानस के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र तथा उनमें संवाद कौशल का अद्भुत चित्रांकन किया है। साथ ही मंजिल पुस्तक के रचयिता को पुस्तक प्रकाशन के लिए धन्यवाद दिया।

- Sponsored Ads-

 

वरिष्ठ कवि आशुतोष सिंह ने मंजिल कविता संग्रह की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए रचनाकार को बधाई दी।विपिन प्रसाद सिंह विप्लवी ने मंजिल पुस्तक की कुछ पंक्तियों पर विचार व्यक्त किया। डॉ० अशोक कुमार सिंह ने निज दूसरी प्रकाशित पुस्तक मंजिल के बारे में बतलाया कि यह पुस्तक जीवन के अनुभव को ध्यान में रखकर लिखी गई है और उपस्थित लोगों से विनती की कि इसे एकबार अवश्य पढ़े और प्रतिक्रिया में अपनी बातें रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० दामोदर प्रसाद सिंह ने तुलसी के महत्व को रेखांकित किया और मंजिल पुस्तक के रचयिता को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो अजीत कुमार सिंह ने बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी भर्त्सना की।

 

तुलसी जयंती तथा पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर डॉ शिव बालक राय प्रभाकर, विजय कुमार सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, डॉ० संजय ‘विजित्वर’,मार्कण्डेय झा, जलेसर साह, भगवान गुप्ता, संतोष सिंह, रवि भूषण श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, दिनेश सिंह, संजय सिंह, शशिभूषण सिंह, अनिल कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, सुनील सिंह शेखावत, पुष्कर सिंह सहित शिवानी, ज्योति, अनुष्का, श्रेया, आर्या, जया की भी उपस्थिति रही।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article