दोहरे हत्याकांड में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

।अंकित सिंह,भरगामा (अररिया)भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत में दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। बीते शुक्रवार की देर रात्रि को नवटोल गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई दोहरी हत्याकांड के मद्देनजर दोनों पक्षों ने भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कांड संख्या 306 के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मृतक नयन यादव की पत्नी हबिया देवी ने पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव सहित 22 लोगों को नामजद अभियुक्त व 15 लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया है। नामजद अभियुक्त में पंचायत समिति गुड्डू यादव,टुनटुन यादव,भूपदेव यादव,शंकर यादव,नवीन यादव,भवेश यादव,संतोष यादव,वीरेन्द्र यादव,अमरेन्द्र यादव,मिट्ठू यादव,बिट्टू यादव,बादल कुमार,अखिलेश यादव,दिपक कुमार,मन्नू कुमार,अरुणा देवी,तेतरी देवी,बिंदेश्वरी यादव,जमीरा देवी,हुमा देवी,विष्णुदेव यादव,इन्द्र कुमार यादव शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

दर्ज प्राथमिकी में हबिया देवी का कहना है कि पंचायत समिति सदस्य दबंग और बाहुबली व्यक्ति हैं। कहा कि वह हरवक्त 8 से 10 लठैत को अपने साथ रखता है। बताया कि मेरे माइके की जमीन को जबरन मुझसे लिखवाना चाहता था‌। मेरे द्वारा जमीन नहीं लिखने को लेकर बराबर हमसे विवाद करता रहता था। बीते शूक्रवार की देर रात्रि को लगभग 02 बजे हम सभी परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे। मेरे पति नयन यादव दरवाजे पर सोया हुआ था कि अचानक समिति के दुकान पर हो-हल्ला की आवाज सुनाई दी। हो-हल्ला के कुछ हीं देर बाद गुड्डू यादव उपरोक्त लोगों के साथ हथियार लेकर मेरे घर पर आ धमका और मेरे घर को गुड्डू और उनके सहयोगी ने चारों ओर से घेर लिया।

उसके बाद मेरे पति को अपने कब्जा में लेकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर घर में फेंक दिया। उसके बाद दरबाजा पर लगे दो बाइक से पेट्रोल निकालाकर घर के चारों तरफ छींटकर घर में हीं आग लगाकर मेरे जला दिया। कहा कि घर में सोये हुए हम और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह से अपना जान बचाकर घर से भागा। वहीं दूसरे पक्ष से पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के द्वारा भरगामा थाना में कांड संख्या 307 के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में गुड्डू यादव का कहना है कि बीते शुक्रवार की देर रात को हम और मृतक जयकुमार यादव,नवीन यादव,सुबोध यादव अपने सीमेंट-गिट्टी के डिपो पर सोये हुए थे कि अचानक लगभग 02 बजे रात्रि को सौरभ यादव पिता मृतक नयन यादव,बबलू यादव,नयन यादव का दामाद रधुनंदन यादव,दामाद अखिलेश यादव,दामाद रवि यादव एवं 7 अज्ञात व्यक्ति के साथ आया और जयकुमार यादव को सोए हुए अवस्था में उनके कनपटी में गोली मारकर हत्या कर घटनास्थल से फरार हो गया।

इधर घटना को लेकर भरगामा थाना पुलिस ने गुड्डू के पक्ष से 3 नामजद अभियुक्तों का गिरफ्तार किया है। जिसमें पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव,विष्णुदेव यादव,इन्द्रकुमार शामिल हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की दोनों पक्षों के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। जल्द हीं सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लिया जायेगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment