लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश:उत्तरप्रदेश से तीन महिलाओं को लिया गया हिरासत में

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:अजमेर की गंज थाना पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश में दबिश देकर इन महिलाओं को पकड़ा। यह गिरोह शादी के नाम पर रुपए ऐंठकर फरार हो जाता था।

गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार ने दो महीने पहले थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसकी शादी नहीं हो रही थी, ऐसे में एक दलाल के जरिए उसका संपर्क यूपी की महिला दलाल मनीषा कुशवा से हुआ। मनीषा ने शादी कराने के नाम पर 1.80 लाख रुपए की मांग की थी।

- Sponsored Ads-

प्रमोद ने लड़की का फोटो देखकर रिश्ता तय कर दिया और पहले पांच हजार रुपए यात्रा खर्च के रूप में भेज दिए।4 अगस्त को सियालदह ट्रेन से चार महिलाएं और एक युवक अजमेर पहुंचे। युवक ने खुद को लड़की का भाई बताया, जबकि अन्य ने मौसी, भाभी और नानी होने का दावा किया।

सभी को पुरानी मंडी के एक होटल में ठहराया गया। उसी दिन आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया और पीड़ित ने 1.80 लाख रुपए दलाल मनीषा को ट्रांसफर कर दिए।शादी के अगले दिन दुल्हन पति के साथ दरगाह क्षेत्र घूमने गई और वहीं से फरार हो गई। इसके बाद प्रमोद ने गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई स्तर पर जांच सौंपी गई और टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।जांच के दौरान सूचना मिली कि लुटेरी दुल्हन इस्लामपुर, उत्तरप्रदेश की रहने वाली सानिया दास उर्फ रिया (22) पत्नी सोनू, महिला दलाल मनीषा कुशवा (27) पत्नी राजकुमार और गैंग की मास्टर माइंड तारा देवी पत्नी श्यामसुंदर वहीं पर मौजूद हैं।

पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं।थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है और आगे का अनुसंधान जारी है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकार्ड की जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में संकेत मिले हैं कि यह गिरोह अन्य राज्यों में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।

आने वाले समय में और भी मामले खुलने की संभावना है।यह गिरफ्तारी अजमेर पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ समय से शादी के नाम पर ठगी और लुटेरी दुल्हन के मामले तेजी से सामने आ रहे थे। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के और सदस्य भी चिह्नित किए जाएंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article