बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क:  5 दिन पहले पिता भी दुर्घटनाग्रस्त मैरवा- थाना क्षेत्र के  उपाध्याय छापर गांव में  बुधवार को बहन की शादी में शामिल होने आ रहे  सगे भाई के मंगलवार की देर रात  मैरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई इस घटना ने परिवार सहित पूरे गांव को सदमे में लाकर रख दिया है
हालांकि इसकी जानकारी बहन को नहीं दी गई है परंतु सभी अपने कलेजे पर पत्थर रखकर बारात की अगुवाई करने में जुटे हैं 1 सप्ताह पहले शादी का कार्ड बांटने जा रहे हैं पिता की भी सड़क दुर्घटना में पैर टूट जाने से शादी में व्यवधान की सूचना मिली परंतु आधुनिक युग में इसे एक दुर्घटना मानकर लोग आगे की तैयारी में लग गए यह घटना उपाध्याय छापा निवासी राम नक्षत्र कुशवाहा के परिवार की है जिनका बेटा पूना काम करता है मंगलवार की रात घर आने वाला था लोगों को आशंका है किजिस ट्रेन को पकड़ कर आ रहा था उसका स्टॉपेज मैरवा स्टेशन पर नहीं रहा होगा ट्रेन धीमी होने पर उतारने की कोशिश किया और अपनी जान गवा बैठे सुबह होने पर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं परिवार को सूचित कर दिया परिवार वाले इस घटना को पूरी तरह दबा कर रखे हुए हैं
ताकि शादी में कोई व्यवधान ना आए मृतक कृष्णा कुशवाहा की1 बच्चे हैं अधिक दर्द उस पिता को है एक तरफ अपनी बेटी की डोली विदा करने की चिंता है वही बेटे की अर्थी को कंधा देने के लिए मजबूत होना पड़ रहा है उधर जीआरपी ने बताया कि युवक का शव प्लेटफार्म नंबर 2 के पुल नंबर 307 के पास पाया गया उसके पॉकेट से जपपुर से सिवान का टिकट मिला है हालांकि उसके पास से बैग कुछ भी नहीं मिला है वहीं दूसरी तरफ लोग आशंका जता रहे हैं कि इसके साथ लूट की वारदात तो नहीं हुई हालांकि जांच का विषय है
 
					 
							
 
			 
		 
		 
		 
		