- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क रसूलपुर।राष्ट्रीय स्तर पर नीट में 700 अंक लाने वाले उज्जवल अब डॉक्टर बन अपने गांव सिवान जिले के उजाय के साथ नौनिहाल माधोपुर का भी नाम उज्जवल करेगा।
नीट की सफलता पर ननिहाल माधोपुर में उज्जवल सिंह के शिक्षक नाना शीतल राय और फौजी व समाजसेवी मामा आनंद राय को लोग घर पहुंच बधाई दे रहे हैं। उज्जवल के पिता विजेंद्र सिंह गुजरात में साधारण मजदूरी करते हैं वहीं मा संध्याबेन गृहणी हैं।
- Sponsored Ads-
उज्जवल के अनुसार सफलता का श्रेय गुरूजनों के साथ अपने ममहर को देना चाहेगा।क्योंकि शिक्षक नाना की प्रेरणा व फौजी मामा आनंद के सहायता के बगैर सफलता नहीं मिलती।
- Sponsored Ads-