शहीदों को नमन कर देश के रक्षक के कलाई में रक्षाबंधन बांधकर शहर की महिलाओं ने की मंगल कामना 
देश के जवानों ने अनुभव किया की बहन की नहीं है कमी
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क:  मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट /कारगिल में शहीद हुए शहीदों के स्मरण में शहर में स्थापित विजय चौक पर गुरुवार को महिलाओं ने देश की रक्षा कर रहे पदाधिकारी के हाथ में मंगलसूत्र बांधकर मंगल कामना की. शहर की प्रथम नागरिक महिला नगर निगम के महापौर कुमकुम देवी ने ए एसपी राजेश कुमार की कलाई में रक्षाबंधन बांधकर उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की वही, प्रजापति ब्रह्माकुमारी से आई बहन बीके जयमाला, और बीके डोली ने थाना अध्यक्ष नगर कोतवाल डी के पांडे के कलाई में रक्षाबंधन बांधकर खुशहाल जीवन की मंगल कामना की.
विजय चौक प्रबंध समिति के पदाधिकारी की पत्नी ने जमालपुर टीए कैंप से आए सीईओ एस माथुर के कलाई में रक्षाबंधन बांधकर बहन की भूमिका निभाई. विजय चौक प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय उर्फ बबलू सचिव सनत कुमार कोषाध्यक्ष विमल शाह सहसचिव विजय गुप्ता प्रेम वर्मा, हेमंत सिंह, ललन ठाकुर, अजय गुप्ता, विजय गुप्ता, निर्मल जैन उद्घोषक चंदू जी, विजय चौक समिति के संरक्षक महादेव पोद्दार सहित शहर के गणमान्य मौजूद थे.
					
							