सारण: आईटीआई कॉलेज के 20 छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  माँझी। माँझी प्रखंड के चकियाँ स्थित शिव कुमारी सिंह आई टी आई कॉलेज परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा की दो कम्पनियों द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में आईटीआई के एक वर्षीय एवम दो वर्षीय कोर्स की अंतिम परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने कैम्पस प्लेसमेंट में भाग लिया।

 

नोएडा की मदरसन एवं महिन्द्रा कंपनी ने छात्रों का सेलेक्शन किया। इसमें साक्षात्कार के आधार पर कुल 20 छात्रों ने सफलता हासिल की। कैम्पस सलेक्शन के दौरान कॉलेज के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने अंतिम रूप से सफल छात्रों को कंपनी द्वारा प्राप्त ऑफर लेटर प्रदान किया।

- Sponsored Ads-

 

कंपनी के एचआर द्वारा छात्रों को कंपनी की नियमावली से अवगत कराया, साथ ही सभी छात्रों को जॉब रॉल, सैलरी, खाने-पीने व रहने के बारे में बताया। छात्रों को रोजगार दिलाने को संकल्पित आईटीआई के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कालेज कृत संकल्पित हैं। प्रतिष्ठित कंपनियों में कॉलेज के सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संस्थान प्रयासरत हैं। संस्थान का यह प्रयास है कि शत-प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाए। मौके पर कॉलेज के सभी कर्मी आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article