सारण: केंद्र सरकार पेंशन कम्यूटेशन 11 वर्ष करे—पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा 30 जून। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की बैठक 10 बजे दिन से पराशर काॅम्प्लेक्स भगवान बाज़ार में हुई। बैठक की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ ए एच अंसारी ने छपरा शाखा के सदस्यों की प्रतिदिन बढ़ोत्तरी पर खुशी जाहिर की और कहा कि पेंशनर्स अधिकाधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करें। इससे एसोसिएशन की ताकत बढ़ेगी।

 

जिन पेंशनर्स का जन्मदिन जून माह है , उनको बधाई कार्ड देकर लंबी आयु की कामना की गई और उनको सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। डाॅ अंसारी ने केन्द्र सरकार और रेल प्रशासन से पेंशनर्स हित में 18 माह के डीए एरियर भुगतान और पेंशन कम्यूटेशन पंद्रह वर्ष के बदले ग्यारह वर्ष में करने की मांग की। शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने पेंशनर्स हित में शाखा द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का त्रैमासिक बुलेटिन सभी पेंशनर्स सदस्यों को वितरित किया गया। नये पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। पेंशनर्स को 65 , 70 , 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5 ,10 ,15 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की माँग केंद्र सरकार से की। शाखा मंत्री ने सभी पेंशनर्स को आह्वान करते हुए अपनी चट्टानी एकता भारत पेंशनर्स समाज के माध्यम से दिखाकर सरकार पर दबाव बनाने की बात कही। शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने जिन पेंशनर्स की समस्यायों का निराकरण पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन ने कराया है ,

- Sponsored Ads-

 

उसकी चर्चा की। जिन पेंशनर्स की वर्तमान समस्या थी , उसको एकत्र किया और रेलवे अस्पताल से रोगग्रस्त पेंशनर्स को उचित इलाज और दवा आपूर्ति की माँग की गई। इसके लिए सदस्य संख्या और संघर्ष की जरूरत है। अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने पेंशनर्स को स्वस्थ रहने के लिए कुछ ज़रूरी हिदायतें बतायीं। जिन पेंशनर्स सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया , उनको शुभकामना दीं। निरंतर छपरा शाखा के पेंशनर्स सदस्यों की वृद्धि पर प्रसन्नता प्रकट की। साथ ही साथ बताया कि जो पेंशनर्स 30जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुए हैं उनको रेल प्रशासन द्वारा हर हाल में नोशनल इंक्रीमेंट देना होगा। इसके लिए इलाहाबाद कैट में याचिका दायर है। कुछ लोगों के हक़ में डिसिजन आ गया है , जिनकी याचिका पहले दायर थी और बाक़ी का भी जल्द निर्णय पक्ष में आयेगा।

 

यह पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन
की जीत और एकता का फल है। सुरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन
में हुंकार भरते हुए पेंशनर्स को एकजुट होकर अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की बात कही
बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य डाॅ ए एच अंसारी , मिथिलेश कुमार सिंह , सुरेंद्र सिंह , पी के मांझी , अरूण कुमार सिंह , सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं राजकुमार श्रीवास्तव आदि हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article