छपरा :शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने किया प्लंबर हाउस का उद्घाटन एक नई शुरुआत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा : दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर शहर के मौना गोला रोड में राजेश फैशन का एक और प्रतिष्ठान प्लंबर हाउस का उद्घाटन महिलाओं एवं शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l यह प्रतिष्ठान ग्राहकों के एक कॉल पर सामान आपके घर पर होगा l

बता दें कि यह उद्घाटन प्लंबरिंग सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है lप्लंबरिंग एक ऐसी सेवा है, जो हर घर और व्यवसाय के लिए आवश्यक है। अक्सर लोगों को सही जानकारी और सेवाओं की आवश्यकता होती है। प्लंबर हाउस ने इस कमी को समझा और एक ऐसा केंद्र स्थापित किया,जहां ग्राहकों को एक ही स्थान पर विभिन्न प्लंबरिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर गायत्री आर्यनी, वीना शरण,सुषमा सोनी, बिंदिया जायसवाल, कुंती देवी,ममता मिश्रा, अनीता राज, किरण सिंह, मिस शालू सभी महिलाओं ने एक साथ फीता काट कर उदघाटन किया सभी ने कहा की यह पल्मबर हाउस उच्च गुणवत्ता की सेवाओं के साथ-साथ प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर भी काम करेगा। शहर में इस तरह की सेवाओं की कमी थी, जिसे राजेश फैशन के प्रतिष्ठान ने पलंबर के क्षेत्र में इसकी शुरुआत कर दी है l

- Sponsored Ads-

उद्घाटन समारोह में शहर के प्रमुख व्यवसायियों, बड़ी संख्या में शहर की सामाजसेवी महिलाएं तथा स्थानीय लोगों की उपस्थिति दिखी । प्रतिष्ठा का शुभारंभ एक पारंपरिक तरीके से दीप जलाकर किया गया l शहर की महिलाओं ने उपस्थित लोगों को प्लंबर हाउस के उद्देश्यों और सेवाओं के बारे में बताया। राजेश फैशन के पुत्र आर्यन राज , तथा पियूष ने कहा कि प्लंबर हाउस में ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी, और नए प्लंबरिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा यहां प्रशिक्षित और अनुभवी प्लंबर्स की एक टीम होगी, और ग्राहक अब एक ही स्थान पर सभी आवश्यक प्लंबरिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे,जिससे समय और धन की बचत होगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article