छपरा:बैंक के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों ने किया रक्त दान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा सदर। रविवार को एच डी एफ सी बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर एच डी एफ सी बैंक छपरा शाखा ने खत दान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन बैक के शाखा पदाधिकारी धर्मेंद्र दुबे , रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जीनत मसीह, रक्त दान शिविर के संचार अरुण कुमार सिंह और अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।रक्त दान वल्ड बैंड के डा० किरण किरण ओझा और धर्मवीर के देख रेख में हुआ।

उक्त कार्यक्रम 1995 में स्थापित एच डी० एफ सी बैंक के स्थापना दिवस पर हुआ। बैंक के बिहार में लगभग 125 ब्रांच कार्य कर रहा है। भारत वर्ष में लगभग 10986 ब्रांच है। उक्त अवसर पर रक्त दाता कोमल सिंह, अखिलेश्वर कुमार सिंह, राजु कुमार, उदय कुमार, विवेक कुमार पटेल, आकाशदीप सिंह,संजीत कुमार सिंह, रविंदर कुमार राम, अभोक भगत, खुशी कुमारी, आदित्य कुमार राम, दीवाकर कुमार, आशुतोष कुमार आदि ने किया।

- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-
Share This Article