सारण: शहर की मुख्य सड़क होली के पहले दुरुस्त करने का पदाधिकारियों को छपरा विधायक का स्पष्ट निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

◼️बोले विधायक विभाग आपसी तालमेल से मिलकर व्यवस्था करें सुढृढ़
◼️पर्व त्यौहार में ब्रह्मपुर से गाँधी चौक तक चकाचक सड़क करने का स्पष्ट निर्देश

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क शहर के ब्रह्मपुर से लेकर गांधी चौक तक की मुख्य सड़क पर उड़ती धूल और गढ़ेनुमा सड़क को ठीक करने के लिए पथ निर्माण विभाग एवं बुडको के पदाधिकारियों के साथ विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बैठक करके होली के पहले मुख्य सड़क को ठीक करने का स्पष्ट निर्देश दिया.

- Sponsored Ads-

 

विधायक ने उपस्थित पदाधिकारी से पूछा कि आखिर क्यों आपसी तालमेल के साथ काम नहीं हो रहा है,कहां रुकावट आ रही है और कहां-कहां आपको दिक्कत हो रही है.आपसी तालमेल से काम नहीं करने से आमजन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो बर्दाश्त के बाहर है. विधायक ने कहा की यहां सरकार लोगों की सुविधाओं को उच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है और विभाग की लापरवाही से आमजन को अगर यह ना मिले तो यह बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

विधायक ने कहा कि काम कल से ही शुरू हो जाना चाहिए और मैं खुद ग्राउंड स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करूंगा कि कहां-कहां काम हुआ.पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने आने वाले 10 दिनों में शहर की सड़को को ठीक करने का आश्वासन दिया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत बुडको के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article