छपरा:अवैध हथियार के साथ एक की हुई गिरफ्तारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा सदर। सारण पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानान्तर्गत संगठित अपराध के विरुद्ध छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया साथ ही बडी मात्रा में नगद राशि एवं मोबाईल जप्त हुआ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार की संध्या गश्ती एवं छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-दहियावा दरगाह में कुछ लोगो के द्वारा स्मैक एवं शराब का धंधा किया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जिले में कार्यरत नशा विनाशक टीम एवं नगर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से उक्त बताये गये स्थान पर पहुंचकर विधिवत छापामारी किया गया।

- Sponsored Ads-

छापेमारी के क्रम में पुलिस बल को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिसमें से एक अभियुक्त लखन राय को पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान लखन राय के निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों के घर पर छापामारी के क्रम में 5.09 लाख नकद राशि, अवैध शराब, धारदार हथियार, देशी कट्टा, तलवार, बड़ी संख्या में चोरी तथा छीने गए मोबाइल, स्मार्ट घड़ियां, ईयरबड्स आदि बरामद किए गए।

पूछताछ के क्रम में लखन राय द्वारा स्वीकार किया गया कि हमलोगो के द्वारा संगठित रूप से स्मैक, अवैध शराब, हथियारों की तस्करी एवं मोबाइल छिनतई एवं चोरी के अपराध में संलिप्त हैं तथा क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलते है। बरामद संपत्ति विधिवत जप्त कर लखन राय को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-20/26 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रहीं है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी एवं जिला स्तरीय नशा विनाशक टीम शामिल थी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment