* *निम्बार्क पीठाधीश्वर श्रीजी महाराज, दादू दयाल पीठाधीश्वर बक्शी महाराज और मसाणिया भैरव धाम मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज का लिया आशीर्वाद*
(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/ अजमेर:गुरु पूर्णिमा के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुरुओ का आशीर्वाद लिया।चौधरी ने निम्बार्क तीर्थ पहुँचकर निम्बार्क पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु श्री श्याम शरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज, सुरसुरा पहुँचकर दादू दयाल पीठाधीश्वर श्री बक्शी महाराज और राजगढ़ पहुँचकर श्री मसाणिया भैरव धाम के मुख्य उपासक श्री चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्रीफल व शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।इस दौरान चौधरी ने राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम पर आयोजित “गुरु पूर्णिमा महोत्सव” में उपस्थित धर्मावलंबियों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व अपने पूज्य गुरुओं का वंदन व अभिनन्दन करने का है।
गुरुओं के मार्गदर्शन, कृपा एवं आशीर्वाद से प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सही मार्ग पर रखते हुए समाज को भी सार्थक दिशा प्रदान कर सकता है।
गुरुओं का आशीर्वाद पाकर जो शांति और ऊर्जा मिलती है वह अवर्णनीय है।गुरु भारतीय संस्कृति में हमेशा से पूजनीय रहे हैं, गुरु ही वो ज्योति है जो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाते हैं।