छपरा : रविवार को ब्रज किशोर किंडर गार्टन के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक सचिव एवं महान शिक्षाविद् कपिलदेव प्रसाद श्रीवास्तव की 106 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ पंकज कुमार, प्राचार्य द्वय मुकेश श्रीवास्तव ( बी. के. के. जी ),संतोष कुमार ( सी.सी.एस ),शिक्षकवृंद एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव प्रोफेसर पंकज कुमार के कर कमलों से संस्थापक सचिव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा स्तुति के द्वारा ‘प्रभु तुमको निहारने को……’ भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी गई।
जयंती के इस पावन अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रोफेसर पंकज कुमार ने संस्थापक सचिव को नमन करते हुए कहा कि उनके अनेक नैतिक मूल्य जैसे अभाव में भी ईमानदारी, कठिनाई के समय भी धीरज रखना….., अद्भुत एवं प्रेरणादायी हैं। विद्यालय परिवार को उनका आशीर्वाद सदैव मिलता रहे तथा विद्यालय उनके आदर्शों को अपनाते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे।
विद्यालय की पाली प्रभारी मीना सिंह ने संस्थापक सचिव को नमन करते हुए उनके साथ बिताए अविस्मरणीय पलों को साझा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक रमेश श्रीवास्तव ने किया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक,कर्मी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।
