छपरा :लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 138 वीं जयंती मनी,कुलपति, विधान पार्षद सहित अधिकारियों ने किया माल्यार्पण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा : लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की 138वीं जयंती छपरा में समारोह पूर्वक आयोजित की गई। सबसे पहले शहर के प्रवेश द्वार तेलपा स्थित भिखारी ठाकुर चौक पर ठाकुर जी की समाधियों के साथ स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार बाजपेयी, विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव, सारण के प्रभारी जिला पदाधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ. लालबाबू यादव, डॉ. योगेन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र राय, आरएलएम नेता अशोक कुशवाहा आदि प्रमुख थे।

इस अवसर पर शेखर सुमन, आर जे. लक्ष्मी एवं अनीश अंकुर की टीम ने भिखारी ठाकुर के गीतों पर आधारित कई गीत प्रस्तुत किए। सैकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति में उपर्युक्त तीनों कलाकारों को अंगवस्त्र तथा भिखारी ठाकुर की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

- Sponsored Ads-

अपराह्न में भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय प्रवेश प्रो. लालबाबू यादव ने किया। इस विषय पर डॉ. दिनेश पाल, रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण, पत्रकार अजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता, शिक्षिका सोनम मिश्रा, ज्योत्सना, अधिवक्ता डॉ. अमित रंजन एवं डॉ. सुनील प्रसाद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। सोनम मिश्रा की टीम ने भिखारी ठाकुर के विदेशिया पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। लोक गायक रामेश्वर गोप, शेखर सुमन, आर. जे. लक्ष्मी एवं अनीश अंकुर आदि ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment