छपरा :नामांकन रद्द होने पर अभिषेक ने लगाया धोखा का आरोप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा :118-छपरा विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक शर्मा का नामांकन रद्द होने पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है। नामांकन फॉर्म भरने के बाद उसमें प्रपत्र-26 के खंड 5(1) और 6(1) में मात्र एक टिक नहीं लगाने तथा एफिडेविट के अंतिम पेज पर दिनांक वाले कॉलम में तारीख नहीं लिखे जाने का हवाला देकर स्क्रुटनी में नामांकन रद्द कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि स्क्रुटनी से पहले सुधार करके दोबारा फॉर्म जमा करने के दौरान हेल्प-डेस्क पर किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई। फॉर्म जमा करते समय पूछने पर भी कोई गलती नहीं बताई गई और सब कुछ ठीक है बताकर फॉर्म को जमा करा लिया गया।

- Sponsored Ads-

प्रशासनिक स्तर पर नए प्रत्याशियों के लिए सहायता की सही व्यवस्था नहीं की गई थी जो अन्याय है। यह व्यवस्था लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता निभाने की पहल करने वाले युवाओं का मनोबल तोड़ने वाली है। केवल बड़ी पार्टियां और धनबलियों के लिए ही सहायतार्थ व्यवस्था उपलब्ध थी।


नामांकन रद्द होने से मै हार मानने वाला नहीं हूं। युवाओं के आह्वान पर मैने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। चाहे सदन हो सड़क मुझे इससे विशेष फर्क नहीं पड़ता। मै हमेशा युवाओं के लिए अपनी आवाज बुलंद करता रहूंगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment