छपरा:नवरात्र की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन होगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा:नवरात्र की पूर्व संध्या पर एसoडीoएसo कॉलेज, छपरा के प्रांगण में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘भजन संध्या’ का आयोजन एसoडीoएसo कॉलेज, छपरा, एसoडीoएसo पब्लिक स्कूल, छपरा, डॉo आरo एनo सिंह इवनिंग कॉलेज,छपरा एवम् सहयोगी शिक्षण संस्थान के द्वारा किया गया |

पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह,धर्मेन्द्र सिंह चौहान ,नीमा पाठक, अमित कुमार सिंह,विनय बिहारी,अपूर्व सिंह,त्रिभुवन सिंह,विपिन बिहारी श्रीवास्तव,अतुल सिंह, आदित्य सिंह तथा महाविद्यालय एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित मन्दिर में देवाधिदेव की पूजा कर कार्यक्रम प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्राप्त की |

माँ मिथिलेश देवी ,प्रियेश रंजन सिंह,कृपानाथ सिंह,अमरेंद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह, अजय मांझी, विनोद सिंह बीडीसी,राजेश सिंह विशिष्ट जनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया I सनातन धर्म की परम्परा के अनुरूप विद्वान ब्राह्मणों नागेश्वर ओझा,अरविन्द पाठक एवं कृष्ण मुरारी तिवारी की शंखनाद तथा रवि और मनोज द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ |

- Sponsored Ads-

चन्दन ,धर्मेन्द्र, सन्नी,आदित्य,तृप्ति,एवम् लक्ष्मी के द्वारा प्रस्तुत कृष्ण-सुदामा मिलन नृत्य नाटिका तथा छोटी-छोटी कन्यायें गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देख कर दर्शक भाव-विभोर हो गयेI देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घोषिका आयुषी चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

 

- Sponsored Ads-

Share This Article