एक समान शिक्षा व्यवस्था की मांग तेज, शिक्षक नेताओं ने कहा-शिक्षा से ही लड़ सकेंगे बड़ी लड़ाइयाँ
छपरा। जिला शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने सुल्तानगंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षा के बिना न राज्य आगे बढ़ सकता है, न देश। समाज से अशिक्षा मिटाने का संकल्प ही विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।”
उन्होंने एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने का आह्वान करते हुए कहा कि एसआईआर के नाम पर हो रही नाइंसाफी ने 15 शिक्षकों को जान देने पर मजबूर कर दिया-ऐसे दोषियों पर कार्रवाई ही न्याय है।
अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत होगी तभी समाज में जागरूकता आएगी और लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकेंगे।ग्रामीण शिक्षा में नई ऊर्जा-नर्सरी टीचर ट्रेनिंग बनी बदलाव की आधारशिला बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का माहौल तेजी से बदल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सुल्तानगंज जैसे कस्बे में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग शुरू किया जाना एक बड़ा कदम है। यह प्रशिक्षण बुनियादी शिक्षा को नई दिशा देगा और बच्चों को शुरुआत से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
उन्होंने स्मार्ट शिक्षा व्यवस्था, डिजिटल संसाधन और पोषण पर भी विशेष बल दिया। उनका कहना था कि “स्वस्थ बच्चे ही श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त वीडियो रजत किशोर सिंह ने शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण और आधुनिक तकनीक को भी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि समय के साथ शिक्षण पद्धति को अपडेट करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने एनटीटी को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था का आधार बताते हुए इसकी विस्तृत महत्ता विशेष रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान शिक्षिका संजू कुमारी सरोज ने कहा कि बुनियादी स्तर मजबूत होगा तो बच्चा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है।उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला।
40 प्रतिभाओं को सम्मान-उत्साह और प्रोत्साहन का बड़ा मंच
दो सत्रों के टॉप 20 यानी कुल 40 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और सम्मान प्रदान किया गया।समारोह की अध्यक्षता मौलाना निसार अहमद ने की, जबकि मंच संचालन मोहम्मद अयूब ने प्रभावशाली ढंग से किया। संस्था के निदेशक फिरोज आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र और पौधा देकर सम्मानित किया गयाऔर सम्मानित किया। समान पाने वाले मुख्य प्रतिभागियों में सानिया परवीन, लिली जॉर्ज, अफसाना खातून, शिखा कुमारी सहित 40 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मोहम्मद सफीक, शाहिद अख्तर, अली हसन, तारिक अनवर, आसिफ जावेद, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
