छपरा: विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए जगदम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों ने एक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई जो की जगदम कॉलेज से कदम चौक, उत्तरी दहियावां टोला होते हुए कॉलेज में समाप्त हुई।
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के पी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और मतदान के अपने अधिकार का उपयोग कर राज्य एवं राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
रैली में तख्तियों पर लिखे “देश का होगा उत्थान, जब हम करेंगे मतदान”, “अपनी ताकत को पहचान, 6 नवंबर को करें मतदान”, “युवा शक्ति के तीन ही काम, शिक्षा, सेवा और मतदान,” “लोकतंत्र तब हो महान, जब करें सब मतदान” आदि नारों का उद्घोष करते हुए कैडेटों ने लोगों को जागरूक किया। रैली में आयुष रंजन पर्वत, अनिकेत कुमार , राहुल, शालू कुमारी, निक्की, काजल, जुगनू कुमारी,धूमन कुमार,निशा, प्रीति, रजनी, प्रियंका, स्नेहा, शोभा, विगन कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रो. केदार प्रसाद, डॉ अनमोल ठाकुर, डॉ मनोज कुमार सिंह, अभय कुमार आजाद, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार चौबे, डॉ अनामिका नाथ, डॉ उषा कुमारी, अन्नपूर्णागिरी, डॉ सूर्यभूषण दुबे, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ राजमोहन शर्मा, डॉ राम उदय सिंह, डॉ रिमझिम कुमारी, हसीब उर रहमान, डॉ फिरोज अहमद आदि शिक्षकगण उपस्थित रहें। इस रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता एवं डॉ. राजश्री सिंह ने किया।
					
							